• सरकार ने किया GST में बडा बदल,
भारत सरकारने दिनांक 3 सितंबर 2025 मे 56 वी जीएसटी सुधार सुधार की घोषणा की है, जिन्हे अब सरकार 22 सितंबर 2025 से लागू किया जायागा, ये सुधार से उपभोक्ताओ औंर विभिन्न उद्योग के लिये बडी राहतकारक साबित होगी,
GST 2.0 की नई दो स्तरीय संरचना कैसे रहेगी,उसमे स्लॅब कैसे रहेंगे.
नई GST संरचनामे चार स्लॅब को घटाकर दो स्लॅब किया गया है, अब कैसे रहेगे वह जनिये इसके बारे में:-
1 ) 5% GST आवश्यक वस्तू और सामान्य उपयोग के लिए होंगी.
2)18%GST अधिकाश अन्य वस्तू और सेवाए वह क्या होगी आये हम जान ले-:
• कॅपिटल गुड्स (जो उद्योग के लिए इस्तमाल की जाती है) यांनी वस्तू यंत्रसामग्री
• प्रिंटर्स कॉम्प्युटर्स आणि अन्य इलेक्ट्रिक उपकरणे,
• इंडस्ट्रियल इंटरमीडिएट उद्योग के लिए आवश्यक,
व्यक्तिगत स्वच्छता उत्पादने :-
• हेअर ऑइल, शाम्पू, टूथपेस्ट साबण, सेविंग क्रीम, बॉडी लोशन आणि इतर स्वच्छता उत्पादने,
• दैनंदिन इस्तमाल मे आनेवाली वस्तूये:-
•आईस्क्रीम, पेस्ट्रोकॉन ,फ्लेक्स व इतर घरगुती वस्तू
• इलेक्ट्रिक वस्तू टीव्ही वॉशिंगमशीन एसी मोबाईल फोन लॅपटॉपआणिइतर इलेक्ट्रॉनिक घरगुती वस्तू फर्निचर इत्यादी,🍸40% GST लक्झरी टॅक्स वह किस पे होगा ?
• इसमे इसमे तंबाखू शराब केसिनो आदी,
• ऑटोमोबाईल्स और इलेक्ट्रॉनिक वस्तूवर टॅक्स का जीएसटी बदला किया गया है,
• इसमे कार्स ,बाईक्स (350cc तक) पर GST 28% से. घटाकर 18% कर दिया गया है, दस प्रतिशत की घट कर दी है,
🎧 इलेक्ट्रॉनिक वस्तू उत्पादन जैसे एअर कंडिशनर और फ्रिज पर जीएसटी 28% से घटकर 18% कर दिया गया है याने इसमे भी 10% प्रतिशत की घट कर दी है,
• अब व्यक्तिगत जीवन बीमा और स्वास्त जीवन बीमा प्रीमियम पर 18% जीएसटी समाप्त कर दिया गया है, जिसे उपभोक्ता को प्रीमियम मे अधिक राहत मिलेगी. जिससे जीवन बीमा प्रीमियम और स्वास्थ बीमा प्रीमियम स्वस्त होंगे ,
• सारांश मे:-
अब आम आदमी को मिलेंगे मंहगाई से थोडी राहत ,
• किसकी किमते कम हो होंगी :-
छोटे कार ,मोटरसायकल ,टीव्ही एअर कंडिशनर ,फ्रिज इन जैसे इलेक्ट्रॉनिक वस्तू पर जीएसटी 28% से घटकर 18% हो गई है ,इसका मतलब ये वस्तू स्वस्त होगी,
• बीमा से मिलेंगे राहत :-
जीवन बिमा और स्वस्त बीमा पर अब जीएसटी नही लगेगा यांनी इसपे शून्य टक्के जी.एस.टी लगेगा जिससे हेल्थ पॉलिसी स्वस्त होगी ,जिसमे सबको राहत मिलेगी ,
• जरुरी सामान स्वस्त:-
अब जरुरी सामान हो गया है स्वस्त जैसे:- दूध ,रोटी, पनीर दवया इसपे 5% टक्के जीएसटी लगेगा, इससे आम आदमी की खरेदी क्षमता बडेगी,
• व्यापारी उद्योग के लिए क्या है?
व्यापार और उद्योग के लिए समाधानकारक आहे, इलेक्ट्रिक उत्पादन, वाहन निर्मिती इन व्यवसाय के लिए टॅक्स का बोजा कम हो जाएगा, जिससे इन की उत्पादन क्षमता बढने मे सहायता मिलेगी,
• जी .एस. टी .(G S T) कॉम्प्लिकेटिंग घटेगी ,:-
GST में अब केवल दो ही स्लॅब मुख्य है,(5% और 18%) इससे जी.एस.टी गणना और रिपोर्टिंग देणे मे आसानी होगी,
• अब लक्झरी वस्तू होंगे महेंगे,
40% स्लॅब मे जाने वाले तंबाखू ,शराब और कसीनो सेवा पर लगेगा टॅक्स, इससे अब अमीर लोगो पर लगेगा जादा टॅक्स और गरीबो को मिलेगी महंगाई से राहत,
भारत सरकारने दिनांक 3 सितंबर 2025 मे 56 वी जी.एस.टी सुधार की घोषणा की है, जिन्हे अब सरकार 22 सितंबर 2025 से लागू किया है , इससे सचमुच मे आम आदमी को राहत मिलेगी , शासन जिस तरह से आम जीवन उपयोगी वस्तूओ से GST घटा दिया उससे महंगाई कम होने मे जरूर मदत मिलेगी, और उद्योग व्यवसाय के वाढ के लाभकारी सिध्द होगी, व्यवसाय का उत्पादन खर्च कम होगा जसे वस्तू की किमती कम करणे मे सहायता मिलेगी और लोगो की खरेदी क्षमता बढेगी ,
भारत सरकारने दिनांक 3 सितंबर 2025 मे 56 वी जी.एस.टी सुधार की घोषणा की है, जिन्हे अब सरकार 22 सितंबर 2025 से लागू किया जायगा वह आपको कैसा लगा ,हमे कमेंट बॉक्स मे जरूर बताये की जीएसटी टॅक्स आपको कैसा लगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें